श्रीनिवास रामानुजन जयंती - राष्ट्रीय गणित दिवस
आधुनिक भारत में गणितीय ज्ञान परंपरा में अतुलनीय योगदान देने वाले श्रीनिवास रामानुजन की जयंती को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है.
22 दिसंबर 1887 को जन्मे श्रीनिवास रामानुजन ने संख्या सिद्धांत से लेकर अनंत शृंखला एवं निरंतर अंश जैसे जटिल गणितीय सिद्धांतों का विश्लेषण किया था.
जीवनकाल में 3,900 से अधिक समीकरणों एवं गणितीय तत्वों का स्वतंत्र रूप से संकलन करने वाले महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी को कोटि कोटि प्रणाम 🙏