आज विधानसभा कोटद्वार में देवभूमि विकास संस्थान द्वारा देश के प्रथम सीडीएस जनरल आदरणीय विपिन रावत जी की पुण्य स्मृति पर आयोजित रक्तदान शिविर और गोष्ठी कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री श्री Trivendra Singh Rawat जी के साथ सहभागिता निभाई।
उत्तराखण्ड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है और भारतीय सेना के गौरवमयी इतिहास में उत्तराखण्ड के सैनिकों का विशिष्ट योगदान रहा है.आदरणीय जनरल बिपिन रावत जी की मातृभूमि के लिए चार दशकों की निःस्वार्थ सेवा असाधारण वीरता और रणनीतिक कौशल से परिपूर्ण थी।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी की परवरिश उत्तराखंड पौड़ी के छोटे से गांव में हुई,वह अपनी विलक्षण प्रतिभा, परिश्रम तथा अदम्य साहस एवं शौर्य के बल पर सेना के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए ।